गोल्ड लोन और पर्सनल लोन में से कौन-सा है आपके लिए बचत का सौदा?

आर्थिक संकट बताकर नहीं आता है और कई बार तो कुछ ज़रूरतें इतनी बढ़ जाती है कि पर्सनल लोन और गोल्ड लोन का दरवाजा खटखटाना पड़ता है लेकिन ऐसे में एक सवाल यह होता है कि इन दोनों ही लोन में से कौन सा आपके लिए बजट फ्रेंडली हो सकता है?

चलिए जानते हैं कि बजट फ्रेंडली में गोल्ड लोन और पर्सनल लोन में से कौन सा सबसे अच्छा माना जाता है!

personal-loan

लोन लेना हो गया है अब सामान्य 

बढ़ती महंगाई में लोन लेने की सुविधा भी कई हद तक बढ़ गई है। अब लोग अहम जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन पर ही निर्भर रहते हैं जिसमें देखा गया है कि कुछ वर्षों में पर्सनल लोन और गोल्ड लोन लेने वाले लोगों की संख्या में तेजी से हिज़ाफा हुआ है। ‌

वही काफी सारी कंपनियां ग्राहकों का आकर्षित करने के लिए कई तरह के लोन प्लान बेहतरीन ईएमआई प्लांट पर प्रदान कर रहे हैं जिससे कि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा उनकी कंपनियों के लोन खरीदें लेकिन यहां बात कंपनियों के लोन की नहीं बल्कि आम आदमी के लिए बजट फ्रेंडली लोन की हो रही है।

जनता के बीच दो तरह के लोन काफी लोकप्रिय है जिनमें पर्सनल लोन और गोल्ड लोन शामिल है। हालांकि पर्सनल लोन और गोल्ड लोन में से कौन सा लोन बजट फैमिली है,इस पर चर्चा करने के लिए हमें दोनों के बीच अंतर देखना होगा।

gold-loan

गोल्ड लोन और पर्सनल लोन प्रोसेसिंग  प्रकिया

आम जनता के बीच जब कुछ बड़ी जरूरतों जैसे घर खरीदने, बच्चों की शिक्षा, शादी समारोह और स्वास्थ्य संबंधी किसी बीमारी के खर्च के लिए पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ गई है लेकिन बैंकों द्वारा पर्सनल लोन प्रदान किए जाने की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है जिसमें बैंक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर और बैंक हिस्ट्री के आधार पर ही उसे लोन प्रोसेस करने की अनुमति देता है। ‌

दूसरी तरफ गोल्ड लोन में सिर्फ गहनों के गिरवी रखने के बाद ही जल्द से जल्द वित्तीय संस्थान और बैंक द्वारा गोल्ड लोन के आधार पर आपको लोन दिया जाता है। हालांकि पर्सनल लोन में कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता है क्योंकि पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है।

गोल्ड लोन और पर्सनल लोन में से किसका इंटरेस्ट रेट है कम?

गोल्ड लोन और पर्सनल लोन में से अगर हम इंटरेस्ट रेट की बात करें तो बैंक द्वारा पर्सनल लोन पर काफी ज्यादा इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है जबकि गोल्ड लोन पर कम रेट में ही लोन की सुविधा प्रदान की जाती है।

 वही पर्सनल लोन में ईएमआई की सुविधा के द्वारा आप उसे लोन की राशि को एक सीमित अवधि के दौरान भुगतान कर सकते हैं।

गोल्ड लोन और पर्सनल लोन क्रेडिट स्कोर

पर्सनल लोन सिर्फ क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही मौहया कराया जाता है जबकि गोल्ड लोन को बिना क्रेडिट स्कोर के भी मौहैया कराया जा सकता है। ‌ वही पर्सनल लोन को 8 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है तो गोल्ड लोन को सिर्फ 2 साल क तक के लिए लिया जा सकता है। ‌

You may also like:

LIC की स्कीम के साथ अपने रिटायरमेंट को कर सुरक्षित, पाएं तगड़ा रिटर्न!
खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी Bank Overdraft Facility से पैसों की जरूरत को करें पूरा!
Income Tax Cash Policy - कैश के द्वारा होता है हर पेमेंट का भुगतान तो हो जाइए सतर्क!
IPO ने दिया निवेशकों को बहुत बड़ा तोहफा पहले ही दिन कर दी तगड़ी कमाई शेयर पहुंचा ₹800 पर
Credit Card और Buy Now Pay Later में से कौन सी सुविधा है आपके लिए फायदेमंद?
PMJDY-Pradhanmantri Jan Dhan Yojana
TCS के ऑफ साइट कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर वेतन में हो सकती हैं 7 से 8% की बढ़ोतरी जाने क्या है न्यू...
फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने टेस्ला के एलन मस्क को पछाड़ा, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट मे...
इन 3 कंपनियों के शेयर्स में पैसे करें निवेश एक्सपर्ट ने कहा 1 साल में हो सकता है तगड़ा मुनाफा टाटा स...
लोन चुकाने की नहीं हिम्मत तो डिफाल्टर होने से पहले जाने आरबीआई का यह खास नियम!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top