TCS के ऑफ साइट कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर वेतन में हो सकती हैं 7 से 8% की बढ़ोतरी जाने क्या है न्यूज़

TCS_NEWS-FOR-OFFSHORE_MAR_2024

TCS लिमिटेड कंपनी के ऑफसाइड कर्मचारियों के लिए एक बड़ी न्यूज़ निकलकर सामने आई है यह सुनते ही कर्मचारी में एक प्रसन्नता का माहौल बन सकता है आपको बता दें कि कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 6 से 9% की रेंज वाली कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की घोषणा की थी जिसमें कंपनी के उच्च प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 12 से 15% की वृद्धि हुई थी यह वृद्धि कर्मचारी के कौशल के प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है इस वृद्धि के साथ कर्मचारियों की कौशल और काम करने की इच्छा और अधिक जागृत हो सकती है।

चलिए जानते हैं क्या है कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर।

Tata consultancy services कंपनी में काम करने वाले ऑक्साइड कर्मचारी आने वाले सत्र 2024 25 मैं 7 से 8% की वेतन वृद्धि हो सकती है और वही ऑनसाइट कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि की घोषणा कंपनी ने की है ऑनसाइट कर्मचारियों के वेतन में 2 से 4% तक की वृद्धि की जा सकती है कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह वेतन अप्रैल के महीने से ही लागू हो सकता है।

Tata consultancy services कंपनी ने इस न्यूज़ पर अपनी एक जानकारी दी है कंपनी का कहना है कि वेतन वृद्धि प्रक्रिया पर काम जारी है और जल्द ही इस वेतन में वृद्धि कर दी जाएगी अच्छे प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 12 से 15% की वृद्धि की जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है।

चलिए जानते हैं इस खबर से कंपनी के शेयर पर क्या असर पड़ा है

Tata consultancy services लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 14.52 लाख करोड रुपए है और वही इस कंपनी के शेयर लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि पिछली तिमाही में इस कंपनी के शेयर 5% ऊपर की ओर उठाते नजर आए हैं वहीं शेयर की कीमत में 194 की वृद्धि देखने को मिली है।

Tata consultancy services लिमिटेड कंपनी के शेयर के पिछले 1 साल के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर 27% ऊपर उठे हैं और शेयर की कीमत में 857 रुपए की वृद्धि दर्ज हुई है

  • Tata consultancy services लिमिटेड कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने में₹24 नीचे गिरे हैं।
  • Tata consultancy services शेयर पिछले 5 दिनों से लगातार लोअर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं और शेयर की कीमत में 2.62% की गिरावट दर्ज हुई है 
  • इसी के साथ शेयर की कीमत में ₹170 की गिरावट दर्ज हुई है और शेयर 4006 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
  • Tata consultancy services लिमिटेड कंपनी का टारगेट प्राइस एक्सपर्ट में साल 2025 तक 4300 के टारगेट प्राइस को क्रॉस कर सकता है।

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या यूट्यूब चैनल पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है

You may also like:

बिना रिस्क अपने पैसे दोगुना करे सरकार की इस स्कीम से
बिना कहीं जाए घर बैठे ढेर सारे पैसे कैसे कमाए
RBI के बड़े ऐलान के चलते अब सिर्फ यूपीआई से ही कर सकेंगे Cash Deposit! जल्द शुरू होगा काम!
क्या फ्लाइट और ट्रेन का टिकट कैंसिल करने पर मिलता है रिफंड? जानिए इसके खास नियम!
Glowroad App से मोबाइल से घर बैठे हजारो रूपए कमाये
UAE से खरीद कर कितना सोना लाए सकते हैं भारत? जान लीजिए सोने की खरीद की लिमिट!
ये बैंक दे रहा है FD पर 9% से अधिक का ब्याज क्या आपका खाता है इस बैंक में?
खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी Bank Overdraft Facility से पैसों की जरूरत को करें पूरा!
पैसिव इनकम से बैठे बैठे कैसे करे कमाई
स्मार्ट निवेशकों के इन 3 तरीकों में से यह तरीका आ सकता है आपके बेहद काम!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top