RBI के बड़े ऐलान के चलते अब सिर्फ यूपीआई से ही कर सकेंगे Cash Deposit! जल्द शुरू होगा काम!

आज 5 अप्रैल 2024 को आरबीआई ने पहले मौद्रिक नीति वित्त वर्ष 2024-25 की मीटिंग रखी जिसमें उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं। ‌

कुछ फैसला आम जनता को काफी राहत दे सकते हैं जिसमें एक फैसला यूपीआई द्वारा कैश डिपॉजिट करने का है। 

UPI Cash Deposit Facility करने की RBI  के बड़े ऐलान पर विस्तार से चर्चा करें! 

upi-cash-deposit-facility

जल्दी बैंक जाने का झंझट होगा खत्म, UPI के जरिए ही कर सकेंगे Cash Deposit

भारतीय रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति मीटिंग  5 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई जिसमें आरबीआई द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए और एक फैसला तो आम जनता की एक बड़ी परेशानी को हल करेगा।

दरअसल टेक्नोलॉजी के जमाने में आरबीआई अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है इसीलिए आरबीआई ने पहले मौद्रिक नीति में कई बड़े फैसले लिए जिसमें से एक यूपीआई द्वारा कैश डिपॉज़िट करने की सुविधा का ऐलान किया गया है।

आमतौर पर ग्राहकों को बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए बैंक की शाखा पर विजीट करना होता था लेकिन अब आरबीआई ने इस काम के लिए भी यूपीआई की मदद ली है जिसमें अब जल्द ही आरबीआई की ओर से एक ऐसी मशीन जारी की जाएगी जिससे ग्राहक खुद ही UPI Cash Deposit Facility का इस्तेमाल करके कैश को डिस्पोजिट कर पाएगा जिससे उसकी बैंक जाने की समस्या खत्म हो जाएगी।

एटीएम कार्ड की नहीं होगी जरूरत! 

RBI ने आम ग्राहकों के लिए UPI Cash Deposit Facility चालू करने के साथ ही आम नागरिकों की कई परेशानियों को दूर कर दिया है क्योंकि कई बार ग्राहकों को इमरजेंसी में कैश डिपॉजिट करने की सख्त जरूरत होती है लेकिन इमरजेंसी के वक्त ना एटीएम जाने का समय होता है और ना ही बैंक शाखा तक जाने का समय तो ऐसे में यूपीआई के यूपीआई कैश डिपॉजिट की सुविधा इमरजेंसी ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। ‌

upi-payment

वही इस फैसिलिटी के आने से अगर किसी के पास एटीएम कार्ड नहीं है तो वह एटीएम कार्ड के बिना भी कैश डिपॉजिट कर सकता है जिसके साथ ही हर समय ग्राहक को अपने साथ एटीएम कार्ड रखने की कोई भी जरूरत नहीं होगी क्योंकि वह यूपीआई कैश डिपॉजिट फैसिलिटी के माध्यम से कैश डिपॉजिट करके अपने सारे वित्तीय संबंध कामों को पूरा कर सकेगा।

आरबीआई यूपीआई कैश डिपॉजिट फैसिलिटी कैसे करेगी काम?

आरबीआई की यूपीआई कैश डिपॉजिट फैसिलिटी सुनने में तो काफी फायदेमंद लग रही है लेकिन यह कैसे काम करेगी? यह भी जानना जरूरी है तो हम आपको बता देते हैं कि आरबीआई द्वारा एटीएम में कैश डिपॉजिट के लिए यूपीआई की एक मशीन स्थापित की जाएगी जिसमें ग्राहकों को कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी लेकिन थर्ड पार्टी का मोबाइल एप डाउनलोड करना जरूरी होगा क्योंकि थर्ड पार्टी के पेमेंट एप के माध्यम से ही ग्राहक एटीएम पर लगी यूपीआई कैश डिपॉजिट मशीन का इस्तेमाल करके कैश को डिपॉजिट कर पाएंगे। ‌

You may also like:

ये बैंक दे रहा है FD पर 9% से अधिक का ब्याज क्या आपका खाता है इस बैंक में?
SIP Meaning in Hindi | जानिये SIP की सारी जानकारी हिंदी मे
लोन चुकाने की नहीं हिम्मत तो डिफाल्टर होने से पहले जाने आरबीआई का यह खास नियम!
एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 7% से ज्यादा तक का ब्य...
Post Office की RD पर भी ले सकते हैं लोन का फायदा जाने क्या है नियम।
इन बैंकों के Fixed Deposit पर मिलता है 9% से ज्यादा तक का ब्याज दर, जानिए कौन सा है सबसे अच्छा! 
UAE से खरीद कर कितना सोना लाए सकते हैं भारत? जान लीजिए सोने की खरीद की लिमिट!
Investment Tips - वित वर्ष 2024-25 में इस तरह करें निवेश, कुछ टिप्स अपना कर बताएं अपना पैसा!
Credit Card और Buy Now Pay Later में से कौन सी सुविधा है आपके लिए फायदेमंद?
सिर्फ 436 सालाना की कीमत से अपने परिवार का जीवन करें सुरक्षित, प्रधानमंत्री की यह योजना है काफी कारग...

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top