Credit Card और Buy Now Pay Later में से कौन सी सुविधा है आपके लिए फायदेमंद?

credit-card-or-buy-now-pay-later

जमाना इतना आगे बढ़ गया है कि अब लोगों को खरीदारी के बाद भुगतान करने के लिए अब सिर्फ कैश ही एक विकल्प नहीं बचा है बल्कि इसकी जगह डिजिटल पेमेंट ऐप, नेट बैंकिंग, Credit Card और ई-कॉमर्स वेबसाइट की Buy Now Pay Later आदि सुविधाओं ने ले ली है। ‌

ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए अब ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड और बाय नो पे लेटर की सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों में से कौन सी सुविधा आपके लिए फायदेमंद हो सकती है?

ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान Credit Card और Buy Now Pay Later में किस सुविधा से मिलता है सबसे ज्यादा फायदा?

अब ज्यादातर लोग मार्केट के चक्कर काट कर अपने लिए ग्रोसरी,कपड़े,गहने, दवाइयां, होम डेकोर और  सभी जरूर का सामान 80 से 90% तक ऑनलाइन ही खरीदते हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने की वजह से कई लोगों ने अपने पास ज्यादातर Credit Card रखना भी शुरू कर दिया है और ग्राहकों की सुविधा और सेल्स बढ़ाने के लिए कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर Buy Now Pay Later जैसे सुविधाएं दी जाने लगी है। ‌

अब ऐसे में कई ग्राहकों का सवाल है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने या फिर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की बाय नो पे लेटर की सुविधा का इस्तेमाल करने आदि दोनों में से किस उन्हें सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है तो हम आपको इसके लिए Credit Card और Buy Now Pay Later से जुड़े सभी तथ्यों को आपके सामने पेश करते हैं-: 

  • क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट तय होती हैं और लिमिट से ऊपर की खरीदारी आप नहीं कर सकते हैं जबकि Buy Now Pay Later सुविधा से आप कई तरह के प्रोडक्ट्स एक बार में खरीद सकते हैं। ‌
  • कई बार ई-कॉमर्स प्लेटफार्म कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कैशबैक की सुविधा देते हैं जिसमें 10% तक का कैशबैक प्राप्त होता है लेकिन Buy Now Pay Later की सुविधा में ऐसा कुछ भी नहीं होता है।
  • वही क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर रीवार्ड्स प्वाइंट भी हासिल होते हैं लेकिन बाय नाव पर लेटर में ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती है।
  • क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट करने के लिए 30 से लेकर 50 दिन तक का समय मिलता है तो वहीं बाय नो पर लेटर में कई बार आउटस्टैंडिंग बिल को किस्तों में यानी की ईएमआई में भुगतान करने की सुविधा दी जाती है जो की एक फायदे का सौदा है।
  • क्रेडिट कार्ड पर कई बार नो कॉस्ट एमी के भी ऑफर मिलते हैं जो कि महंगे प्रोडक्ट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।

क्रेडिट कार्ड और बाय नो पे लेटर के सभी तथ्यों को जानने के बाद हम कह सकते हैं कि क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट भुगतान के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Credit Card और Buy Now Pay Later में एक समान तो यह है कि इन दोनों में ही आपको बिल का वक्त पर भुगतान न करने से पेनल्टी चुकानी पड़ती है।

You may also like:

Asset और Liability क्या है? आइये आसान भाषा मे समझते है!
Income Tax Cash Policy - कैश के द्वारा होता है हर पेमेंट का भुगतान तो हो जाइए सतर्क!
होली से पहले ही यह सरकारी कंपनी अपने निवेशकों के लिए दे रही है तोहफा मिलने जा रहा है डिविडेंड।
ज्यादा रिटर्न्स वाले म्यूच्यूअल फंड्स या फिर सुरक्षित निवेश वाली फिक्स्ड डिपाजिट – कौन है बेहतर और क...
Glowroad App से मोबाइल से घर बैठे हजारो रूपए कमाये
क्या आपने निवेश किया है SBI की 7.60% ब्याज वाली स्कीम में!
इनकम टैक्स पर पाना चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो अप्रैल 2024 से ही शुरू कर दे निवेश!
इन 3 कंपनियों के शेयर्स में पैसे करें निवेश एक्सपर्ट ने कहा 1 साल में हो सकता है तगड़ा मुनाफा टाटा स...
खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी Bank Overdraft Facility से पैसों की जरूरत को करें पूरा!
PPF अकाउंट के बारे मे सारी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top