LIC की स्कीम के साथ अपने रिटायरमेंट को कर सुरक्षित, पाएं तगड़ा रिटर्न!

हर कोई अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करता है क्योंकि वह चाहता है कि जब वह रिटायर हो जाए तो वह किसी पर आश्रित ना रहे और एक अच्छा खासा निवेश से  अपनी मंथली इनकम प्राप्त होती रहे जिसके लिए वह रिटायरमेंट से पहले ही निवेश करना शुरू कर देता है।

रिटायरमेंट का प्लान करने वाले लोगों के लिए आज हम LIC के शानदार स्कीम लेकर आए हैं जिसमें निवेश करने पर उन्हें रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी खासी पेंशन या मंथली इनकम प्राप्त होती रहेगी। ‌

LIC Saral Pension Scheme

भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग के लोगों को निवेश करने के कई तरीके बताती है और अपनी ओर से कई तरह की योजनाएं भी चलती है जिसमें हर वर्ग के लोग निवेश करके भविष्य के लिए अपनी बचत पर बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

LIC-Saral-Pension-Scheme

वही LIC Saral Pension Scheme ऐसी एक शानदार इन्वेस्टमेंट प्लान है जो कि ज्यादातर रिटायरमेंट पहन के तौर पर लोगों के बीच लोकप्रिय है क्योंकि यह एक अच्छा खासा निवेश है जिसमें जोखिम कम और रिटर्न ज्यादा है। ‌

जो भी लोग अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि रिटायर होने के बाद मंथली तौर पर एक फिक्स्ड पेंशन मिलती रहे जिससे वह अपना जीवन गुजार सके तो ऐसे में वह एलआईसी सरल पेंशन स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं। 

₹12000 हर महीने पेंशन, इतनी करनी होगी राशि निवेश

अगर आप LIC Saral Pension Scheme में निवेश करना चाहते हैं तो 40 से 80 साल की उम्र तक के निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं जिसके तहत ग्राहक को सालाना ₹12000 की Annuity खरीदने की सुविधा दी जाएगी जिसमें प्रीमियम भरने के बाद व्यक्ति को हर 6 महीने, 3 महीने और मासिक आधार पर पेंशन प्राप्त होती रहेगी।

अगर इस पॉलिसी में कोई 42 साल का ग्राहक 30 लाख की Annuity प्रीमियम लेता है तो उसे रिटायर होने पर हर महीने ₹12000 की पेंशन मिलेगी। ‌ रिटायरमेंट के बाद 12000 की पेंशन वृद्धावस्था में रह रहे लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है क्योंकि किसी पर आश्रित रहने से कई ज्यादा बेहतर है अपनी पेंशन से गुजर बसर करना।

पॉलिसी के तहत इंडिविजुअल और जॉइंट अकाउंट खोलने की अनुमति! 

अगर आप अपना रिटायरमेंट प्लान करने के लिए LIC Saral Pension Scheme में निवेश कर रहे हैं तो आपके यहां एक चीज ध्यान देनी होगी कि आप इसमें Individual और Joint Account दोनों तरह की सुविधा के साथ अकाउंट खुलवाकर निवेश कर सकते हैं जिसमें पति-पत्नी साथ में अकाउंट खुलवाकर इसमें निवेश कर सकते हैं। 

वही इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति सरेंडर करना चाहता है तो पॉलिसी के तहत उसे निवेश करने की तारीख से लेकर 6 महीने के अंदर सरेंडर करने की सुविधा दी जाती है। 

हालांकि यह पॉलिसी इस बात का भी दावा करती है कि अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके सारे प्रीमियम की राशि नोमिनी धारक को दे दी जाएगी जिसमें परिवार का कोई भी सदस्य या मृतक की पत्नी शामिल हो सकती है। 

You may also like:

सिर्फ 436 सालाना की कीमत से अपने परिवार का जीवन करें सुरक्षित, प्रधानमंत्री की यह योजना है काफी कारग...
Mutual Fund SIP में निवेश करने से पहले ध्यान दीजिए इन 4 बातों पर, मुनाफा होगा ज्यादा!
एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 7% से ज्यादा तक का ब्य...
इन 3 कंपनियों के शेयर्स में पैसे करें निवेश एक्सपर्ट ने कहा 1 साल में हो सकता है तगड़ा मुनाफा टाटा स...
फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने टेस्ला के एलन मस्क को पछाड़ा, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट मे...
होली से पहले ही यह सरकारी कंपनी अपने निवेशकों के लिए दे रही है तोहफा मिलने जा रहा है डिविडेंड।
PMJDY-Pradhanmantri Jan Dhan Yojana
ये बैंक दे रहा है FD पर 9% से अधिक का ब्याज क्या आपका खाता है इस बैंक में?
IPO ने दिया निवेशकों को बहुत बड़ा तोहफा पहले ही दिन कर दी तगड़ी कमाई शेयर पहुंचा ₹800 पर
Asset और Liability क्या है? आइये आसान भाषा मे समझते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top