क्या आपके पास पड़ी है खाली जमीन और घर की छत? तो डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना कमाने के लिए हो जाइए तैयार!

Mobile-Tower-Business-idea

आधुनिक जीवन में खर्च काफी ज्यादा बढ़ गया है इसलिए लोग नौकरी करने या बिजनेस करने के साथ-साथ भी एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लिए कई तरह के Business Idea सोचते रहते हैं जिनमें हम आपके लिए एक शानदार आईडिया लाए हैं जो आपके काम का हो सकता है, अगर आपके पास बड़े हिस्से में खाली छत या जमीन हो तो! 

दरअसल हम बात कर रहे हैं Mobile Tower Business की जहां पर आप महीने का कम से कम डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना तगड़ी कमाई कर सकते हैं और वह भी सिर्फ अपनी खाली जमीन और खाली पड़ी हुई छत से! 

Mobile Tower Business के लिए इतनी चाहिए खाली जगह!

अगर आप एक अच्छा खासा बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास आईडिया नहीं बल्कि खाली जमीन और छत है तो आप Mobile Tower Business शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास 500 वर्ग फुट घर की छत खाली पड़ी है तो आप यहां पर मोबाइल टावर के लिए कंपनियों को जगह किराए पर दे सकते हैं जिसमें आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं तो वही आपको जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के लिए कम से कम 2500 वर्ग फुट खाली जमीन की आवश्यकता होगी जिसे आप मोबाइल टावर लगाने के लिए किराए पर दे सकते हैं।

मोबाइल टावर बिजनेस शुरू करने से पहले आपको ध्यान देना होगा कि आपका घर या जमीन जिसे आप किराए पर देने वाले हैं वह किसी भी अस्पताल से 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। इसके अलावा उसे स्थान के आसपास घनी आबादी नहीं होनी चाहिए। 

मोबाइल टावर का बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अगर आप मोबाइल टावर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों को मोबाइल टावर कंपनियों को जमा करना होगा जिसमें नीचे दिए गए दस्तावेज शामिल है-: 

  • सबसे पहले कंपनी को Structural Safety Document जमा करना होगा जिसमें यह सुनिश्चित होगा कि आपका घर मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए मजबूत है।
  • इसके बाद आपको एक No Objection Certificate भी कंपनी को सबमिट करना होगा जिसमें परिवार के अन्य सदस्यों की मंजूरी शामिल होगी।
  • Municipality No Objection Certificate भी कंपनी को जमा करना होगा।
Business-idea

मोबाइल टावर बिजनेस शुरू करने के लिए इन कंपनियों को संपर्क करें!

अगर आप Mobile Tower Business शुरू करना चाहते हैं तो आपको मोबाइल टावर कंपनियों से संपर्क करना होगा। कुछ मुख्य मोबाइल टावर कंपनियां अक्सर स्मार्टफोन यूजर को बेहतर नेटवर्क के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जगह ढूंढती रहती है जिनमें BSNL Telecom Tower Infrastructure, American Tower Co Operative, Bharti Infratel, Indus Tower Li Company, JTL Infrastructure, HCL Connect Infrastructure, Reliance Infratel आदि प्रमुख नेटवर्क कंपनियां शामिल है। 

मोबाइल टावर बिजनेस से इतनी होती है कमाई!

अगर आपकी जमीन ग्रामीण इलाके में है और उस पर मोबाइल टावर लगा है तो इससे आप कम से कम ₹50000 से ₹60000 प्रति महीना कमा सकते हैं तो वहीं अगर आपके शहर में कोई जमीन है और उसे पर मोबाइल टावर लगा हुआ है तो आप इसे डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना भी कमा सकते हैं। ‌

You may also like:

Credit Card और Buy Now Pay Later में से कौन सी सुविधा है आपके लिए फायदेमंद?
मोबाइल से जुड़े इस बिजनेस से करें तगड़ी कमाई, लागत है बेहद ही कम!
इन बैंकों के Fixed Deposit पर मिलता है 9% से ज्यादा तक का ब्याज दर, जानिए कौन सा है सबसे अच्छा! 
गोल्ड लोन और पर्सनल लोन में से कौन-सा है आपके लिए बचत का सौदा?
बिना ATM जाए घर बैठे जाने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस
अपने बैंक खातों की सुरक्षा करने के लिए इन चार बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड!
LIC की स्कीम के साथ अपने रिटायरमेंट को कर सुरक्षित, पाएं तगड़ा रिटर्न!
ये बैंक दे रहा है FD पर 9% से अधिक का ब्याज क्या आपका खाता है इस बैंक में?
यह बेहतरीन बिजनेस आइडिया का कमाल, केंद्र सरकार की आर्थिक सहायता से कमाए ₹4000 प्रतिदिन!
Post Office की RD पर भी ले सकते हैं लोन का फायदा जाने क्या है नियम।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top