पैसिव इनकम से बैठे बैठे कैसे करे कमाई

passive-income-meaning-and-ideas

पैसिव इनकम का मतलब क्या होता है? पैसिव इनकम आइडियाज क्या क्या है ? क्या इंडिया मे पैसिव इनकम कमा सकते है? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट मे देंगे!

पर उससे पहले

जरा सोचिये आपको कैसा लगे की बिना कोई काम किये ही पैसे मिल जाए! सोते सोते भी आपको पैसिव इनकम से बैठे बैठे कैसे करे कमाईअच्छी खासी कमाई हो! है न कितनी अच्छी बात! सुनने मे कितना अच्छा लग रहा है!

आप कहीं दूर अपने परिवार के साथ जितने दिन मर्जी घूमो फिरो पैसो की कोई टेंशन ना हो!

दिल मे आया वो करो ! कुछ भी करने की आजादी!

जब दिल मे आया तब उठो खाओ पीओ और फिर सो जाओ!

ऐसी होनी चाहिए परफेक्ट जिंदगी! मेरे ख्याल से सभी लोग इसी तरह की जिन्दगी का सपना देखते होगे!

आज कल की यंग जनरेशन तो ये रोज ही सोचती होगी की काश कोई ऐसी जादू की छड़ी हाथ मे लग जाए की पैसे अपने आप आते रहे और हम इधर उधर घुमते रहे! क्यूँ सही बात है न?

न ऑफिस की टेंशन ,न दूकान खोलने का झंझट! बस ऐश ही ऐश!

अगर आप भी ऐसे सपने देखते है तो घबराइए नहीं ये सच भी हो सकते है पैसिव इनकम से!

पैसिव इनकम?

ये पैसिव इनकम क्या है? कौन देता है ? कहा से मिलती है? हम कैसे ले?

चलिए दोस्तों आज हम आपको पैसिव इनकम के बारे मे बताएँगे!

पैसिव इनकम क्या होती है? पैसिव इनकम का मतलब

अगर मैं एक लाइन मे कहना चाहूँ तो पैसिव इनकम का मतलब क्या होता है तो आपको बता दे की पैसिव इनकम  एक ऐसा कहीं से पैसा आने का जरिया है जिसमे आपको कोई मेहनत या काम नहीं करना पड़ता! ये पैसे अपने आप एक निश्चित समय पर आपके पास आते रहते है!

या हम यूँ कहे की

पैसिव इनकम वो इनकम होती है जो आपको बिना काम किये मिलती ही रहती है!

बिना काम के पैसे मिलते है! आप भी सोच रहे होगे की ऐसा कैसे हो सकता है?

 आपको बता दे ऐसा होता है पर ऐसा नहीं की ये एक ही रात मे हो जाए! आप आज सोचो और कल से आपको पैसिव इनकम आना शुरू हो जाए!

पैसिव इनकम लेने के लिए पहले बहुत मेहनत करनी पड़ती है! बहुत साल लग जाते है लोगो को ऐसा कुछ बनाने मे!

पैसिव इनकम आईडिया

अगर हम भारत मे पैसिव इनकम आईडिया की बात करे तो पहले के ज़माने मे कम ऐसे तरीके थे! जिससे लोग जल्दी रिटायरमेंट ले लेते! परन्तु आज के समय मे बहुत पैसिव इनकम आईडिया है और ये जल्दी होना संभव भी है!

आइये हम ऐसे ही कुछ पैसिव इनकम आईडिया को देखते है और शायद ऐसा कोई आईडिया या इससे मिलता जुलता कोई आईडिया आपको पसंद आ जाए और आप उसे अपना कर अपने सपनो की दुनिया जी ले!

1.ब्लॉग्गिंग

ब्लॉग्गिंग या वेबसाइट बना कर आप अपने लिए बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम का जरिया तयार कर सकते है! आज कल तो ब्लॉग्गिंग बहुत ही फेमस पैसिव इनकम आईडिया है ! बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग कर के  बहुत सारे पैसे घर बैठे ही कमा रहे है!

आज कल इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है इन पर आप फ्री मे बिना कोई पैसा खर्च किया बिना अपना अच्छा सा ब्लॉग बना कर अपने फ्यूचर के लिए सोच सकते है!

ब्लॉग्गिंग से आपको अच्छी खासी पैसिव इनकम हो सकती है !

ऐसा नहीं की रातो रात आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने लगेगे! इसमें कई साल लग जाते है! पर कोई भी चीज़ आसान नहीं होती और मुश्किल भी नहीं होती है!

अगर आप आज से ही ब्लॉग्गिंग शुरू करने का सोच रहे है तो आप 3-4 साल मे अच्छा ख़ासा पैसिव इनकम का सोर्स अपने लिए तैयार कर सकते है!   

ब्लॉग्गिंग आपको थोडा सा बता देता हु की ब्लॉग्गिंग क्या है?

ब्लॉग्गिंग एक तरह का ब्लॉग होता है आप किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है! जब बहुत सारे लोग उस पर आकर आपके आर्टिकल पढ़ेंगे तो आप उससे पैसे कमा सकते है! ब्लॉग्गिंग पर कमाई आपको उस पर लगाईं जाने वाली ऐड से होती है!

2. रेंटल इनकम यानी किराया

अगर आपके पास खुद का कोई घर या फिर दूकान है तो आप उसे किराए पर देकर हर महीने एक फिक्स्ड इनकम की तरह कमाई कर सकते है!

आज कल तो ये किराये वाला तरीका बड़े शहरो मे बड़ा कॉमन सा हो गया है!

रेंटल इनकम के लिए भी आपके पास कोई प्रॉपर्टी होनी चाहिए जो की आप किराये पर दोगे!

3. नेटवर्क मार्केटिंग

पैसिव इनकम बनाने का नेटवर्क मार्केटिंग भी एक अच्छा विकल्प है! नेटवर्क मार्कटिंग के लिए आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ सकते है और कुछ ही सालो मे अपने लिए एक अच्छा नेटवर्क बना कर सालो साल तक पैसिव इनकम ले सकते है!

किसी कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने से पहले उस कंपनी के बारे मे अच्छी तरह जान ले!

अगर आपको ये नहीं पता की नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है और आप ये पोस्ट पढ़ सकते है

4. कार किराए पर देना

अगर आपके पास कार है तो आप उसे किराए पर दे सकते है और ये भी आपकी पैसिव इनकम हो सकती है !

आज कल तो बहुत सारी कम्पनीज है जिनमे आप अपनी कार को रजिस्टर करा के चलाने को दे सकते है! जैसे की उबेर या ओला ऐसी 2 प्रसिद कंपनिया है जिसमे आप बहुत ही आसानी से अपनी कार को किराए पर दे सकते है और अच्छी खासी पैसिव इनकम ले सकते है!  

5. कार पर ऐड लगा के पैसे कमाना

अगर आपके पास कार है और आप उसे किराये पर नही देना चाहते तो कोई बात नहीं आपके पास दूसरा भी विकल्प है!
आप अपनी कार पर किसी कंपनी का बैनर या ऐड लगा सकते है और उस कंपनी से पैसे कमा सकते है!

आप जिस कंपनी का ऐड अपनी कार की बॉडी मे लगवायेगे वो कंपनी आपको उसके बदले मे पैसे देगी!

अगर आप इन्टरनेट पर ढूंढोगे तो आपको आपको ऐसे कंपनिया मिल जाएगी जो आपको ऐड लगाने के बदले मे पैसे देगी!

क्यूँ है न अच्छा पैसिव इनकम का तरीका?

6. यू-टयूब

आप यू-टयूब से भी अपना पैसिव इनकम तैयार कर सकते है !

आज कल करोड़ों लोग यू-टयूब पर रोज कोई न कोई विडियो देखने आते है!ऐसे मे अगर आपके पास ऐसे कोई स्किल है या कोई टिप्स बताने के लिए हो तो आप भी इसे यू-टयूब की मदद से लोगो तक शेयर कर सकते है

  जैसे जैसे लोग आपके चैनल पर आने लगेगे वैसे वैसे आपको ऐड मिलने लगंगे तो आप काफी अच्छा खासाअपने लिए पैसिव इनकम का रास्ता बना सकते है !

7. ऑनलाइन कोर्स बेच कर

अगर आप मे ऐसे कोई स्किल है जिसको आप कोर्स का रूप दे सको तो ये बहुत ही अच्छा तरीका रहेगा पैसिव इनकम का!

अगर मान लीजिये आपको कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज  जैसे की C++, जावा या कोई भी , किसी भी तरह का कोई कोर्स आता है तो आप उसी ऑनलाइन बेच सकते है!

आपको बस  1 बार उस कोर्स की विडियो बनानी है फिर आप उस कोर्स की विडियो को रजिस्टर्ड कर सकते है!

इस किसी को उस कोर्स की विडियो चाहिए होगी वो फीस देकर वो विडियो खरीद सकता है!

इससे आपकी मेहनत एक बार लगेगी परन्तु आपको तब तब पैसे मिलते रहेंगे जब जब उस विडियो को लोग खरीदते रहेंगे!

तो देखा ऑनलाइन कोर्स से किस तरह पैसिव इनकम बना सकते है!

ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जैसे की udemy, edx ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहा पर आप कोई कोर्स डाल सकते है और उसकी कीमत भी डाल सकते है!

8. एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है अपने लिंक या अपनी मार्केटिंग से किसी दुसरे का सामान बिकवाना और जिसका सामान बिकता है वो उस सामान का कुछ प्रतिशत हिस्सा कमीशन के रूप मे आपको देगा!

एफिलिएट मार्केटिंग से भी आप हर महीने हज़ारो लाखो रूपए कमा सकते है! एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपके पास ऐसा कोई जरिया होना चाहिए जिसमे आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की प्रमोशन करके उसे बेच सके!

उदाहरण के लिए अगर आपके पास कोई ब्लॉग, वेबसाइट, फेसबुक पेज , यू-टयूब चैनल है जिसमे हज़ारो लाखो की संख्या मे लोग आते है उनमे आप किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है!

अगर आपको ये जानना है की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए जा सकते है तो आप ये पोस्ट पढ़िए

9. रोयालिटी इनकम

रोयालिटी इनकम अंग्रेजी भाषा का शब्द है रोयालिटी इनकम वो इनकम होती है जो किसी व्यक्ति या किसी कंपनी को तब दी जाती है जब हम उस व्यक्ति के द्वारा किये गये काम को अपने लिए प्रोयोग करते है!

उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति ने कोई पुस्तक पब्लिश की है तो पब्लिशर किताब के लेखक को रोयालिटी के तौर पर कुछ पैसे देता है जब उसकी पुस्तक बिकती है!

रोयालिटी इनकम मे पुस्तक के इलावा और भी चीज़े शामिल हो सकती है जैसे की किसी चीज़ को पेटेंट कराने के बाद जब कोई उसे इस्तेमाल करता है तो एक रोयालिटी इनकम उस इंसान को दी जाती है इसमें पेटेंट कराया होता है!

अगर आपके पास भी ऐसी कोई स्किल है जैसे आप पुस्तक लिख सकते है, कोई फोटो, विडियो बना कर उसे पेटेंट करा के रोयालिटी इनकम पूरी जिंदगी ले सकते है

10. शेयर खरीदना

शेयर खरीदना भी एक अच्छा पैसिव इनकम का तरीका है जिसमे आप किसी कंपनी के कुछ कुछ शेयर खरीदते रहे औ वो कंपनी जब जब अच्छा परफॉर्म करे तब तब आपको शेयर के हिसाब से प्रॉफिट मिलता रहे!

परन्तु ये पैसिव इनकम का बहुत ही रिस्की तरीका है!  

तो देखा आपने ऐसे भारत मे पैसिव इनकम आइडियाज या यूँ कहे की कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनको आप अपना कर अपने लिए एक ऐसी इनकम पैदा कर सकते है जो आपको बैठे बैठे पैसे देगी!

परन्तु एक बात है पैसिव इनकम रातो रात बिना मेहनत के नहीं बनती! पहले आपको कुछ साल कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तभी जाकर आप अपने लिए कुछ कर पायेगे!

चलिए दोस्तों आज के लिए इतना ही! उम्मीद है आपको ये पोस्ट जो की पैसिव इनकम का क्या मतलब होता है और हम अपने लिए कैसे पैसिव इनकम क्रिएट कर सकते है! और हमने इसमें पढ़ा की ऐसे कौन कौन से पैसिव इनकम आइडियाज है जिन पर हम काम करे तो अच्छी खासी कमाई हो!

अगर दोस्तों आपके पास भी पैसिव इनकम आईडिया है तो आप भी निचे कमेंट बॉक्स मे शेयर कर सकते है! हम आपको आमंत्रित करते है आइये और शेयर कीजिये!  

You may also like:

क्या आपके पास पड़ी है खाली जमीन और घर की छत? तो डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना कमाने के लिए हो जाइए तैयार...
लोन चुकाने की नहीं हिम्मत तो डिफाल्टर होने से पहले जाने आरबीआई का यह खास नियम!
बिना रिस्क अपने पैसे दोगुना करे सरकार की इस स्कीम से
Hot Stocks: यह तीन स्टॉक बना सकते हैं आपको मालामाल जाने क्या है टारगेट प्राइस।
पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त इस महीने तक होगी ट्रांसफर, जल्द से जल्द कर ले यह काम!
इन बैंकों के Fixed Deposit पर मिलता है 9% से ज्यादा तक का ब्याज दर, जानिए कौन सा है सबसे अच्छा! 
Income Tax Cash Policy - कैश के द्वारा होता है हर पेमेंट का भुगतान तो हो जाइए सतर्क!
बिना कहीं जाए घर बैठे ढेर सारे पैसे कैसे कमाए
अपने बैंक खातों की सुरक्षा करने के लिए इन चार बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड!
Asset और Liability क्या है? आइये आसान भाषा मे समझते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top