हर बैंक ATM से कैश निकालने की लिमिट तय करता है जिसके चलते कई बार लोग सेविंग अकाउंट से अपनी जरूरत से ज्यादा कैश नहीं निकाल पाते हैं जिससे उन्हें काफी समस्या को सामना करना पड़ता है लेकिन एसबीआई ने उनके समस्या समाप्त करने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है।
State Bank of India ग्राहकों को Salary Account खुलवाने पर एटीएम से अनलिमिटेड कैश निकालने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
चलिए जानते हैं कि कैसे आप SBI में सैलरी अकाउंट खुलवाकर एटीएम से अनलिमिटेड कैश निकालने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं?
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सैलरी अकाउंट खुलवाने पर इस तरह से देता है सुविधाएं!
प्रत्येक बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर एटीएम से कैश निकालने की एक सीमा तय करता है तथा तय सीमा में से ऊपर तक कैश निकालने की सुविधा नहीं दी जाती है जिसके चलते कई बार ग्राहक अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में परेशानी महसूस करते हैं। ऐसे में State Bank of India ने ग्राहकों को आकर्षित करने और उनकी वित्त सुविधाओं को सुलझाने के लिए एक सुविधा लॉन्च की है जिसमें यह बताया गया है कि अगर कोई ग्राहक स्टेट बैंक आफ इंडिया में अपना सैलरी अकाउंट खुलवाता है तो उसे एटीएम से कैश निकालने की अनलिमिटेड सुविधा दी जाएगी जिसके तहत एसबीआई सैलेरी अकाउंट पर पेटीएम से कैश निकालने की कोई सीमा तय नहीं की जाएगी।
State Bank of India अपने ग्राहकों को 6 तरह के Salary Account ओपन करने की सुविधा देता है जिसमें CSP- Light, Silver, Gold, Diamond, Platinum और Radium आदि सैलरी अकाउंट की सुविधाएं शामिल है।
अपनी सैलरी के आधार पर एसबीआई के 6 तरह के सैलरी अकाउंट में से किसी एक में खुलवाए खाता!
SBI Salary Account की सुविधाओं 6 टाइप की सैलरी अकाउंट ओपन करने की फैसिलिटी दी जाती है जिसमें निम्नलिखित आधार से ग्राहक अकाउंट खुलवा सकता है-:
Salary Account Type | Monthly Credit Income |
CSP- Light | Rs. 5,000 To 9,000 |
Silver | Rs. 10,000 To 25,000 |
Gold | Rs. 25,001 To 50,000 |
Diamond | Rs. 50,001 To 1,00,000 |
Platinum | Rs. 1,00,001 To 2,00,000 |
Radium | Rs. 2,00,0000 |
कौन खुलवा सकता है एसबीआई सैलेरी अकाउंट?
SBI Salary Account की सुविधा सभी तरह के कारपोरेट और पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिसके चलते हुए अपनी सैलरी पैकेज के हिसाब से सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगर ग्राहक की कंपनी बदल जाती है तो वह इस सैलरी अकाउंट में अपनी नई कंपनी से सैलरी प्राप्त कर सकता है, बस उसे अपनी नई कंपनी को बैंक खाते से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी ताकि खाता निरंतर चलता रहे।
भाई एसबीआई सैलेरी अकाउंट खुलवाने से न सिर्फ एटीएम से अनलिमिटेड कैश निकालने की सुविधा मिलेगी बल्कि इस पर कई तरह की पर्सनल लोन,होम लोन,कार लोन और एजुकेशन लोन जैसे फायदे भी मिलेंगे। वही 50 फ़ीसदी की छूट पर सालाना लोकर किराए पर भी दिया जाएगा।