महिलाएं करना चाहती है बिजनेस लेकिन नहीं है फंड? सरकार की इन 3 लोन संबंधी योजनाओं को करें फोलो!

business-loan-for-women-in-hindi

इस आर्टिकल में हम business loan for women in hindi में पढेंगे!

कई महिलाएं अपने आप को आर्थिक रूप बताने के लिए अपना खुद का बिजनेस खोलना चाहती है लेकिन ऐसे में वह फंड की समस्या से परेशान रहती है। हालांकि सरकार ऐसी महिलाओं के लिए तीन ऐसी हम लोन संबंधी योजना चल रही है जिसकी सहायता से महिलाएं अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करके बिना किसी की सहायता के सिर्फ सरकार से आर्थिक मदद लेकर अपना बिजनेस खड़ा कर सकती है। ‌

चलिए जान लेते हैं कि कौन से टॉप 3 स्टार्टअप लोन है, जिनकी सहायता से महिलाएं अपने स्टार्टअप बिजनेस को शुरू कर सकती है।

टॉप 3 स्टार्टअप लोन स्कीम में महिलाओं को मिल सकता है 5 करोड़ तक का आर्थिक लाभ!

कई महिला ऐसी है जो अपना खुद का स्टार्टअप बिजनेस खोलना चाहती है जिसके लिए वह किसी और से नहीं बल्कि खुद सरकार से मदद ले सकती है जिसके चलते सरकार भी ऐसी महिलाओं और स्टार्टअप बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए टॉप 3 स्टार्टअप लोन सुविधाएं दे रही है जिसमें कुछ लोन सुविधाएं नीचे दी गई है-: 

क्रेडिट गारंटी लोन स्कीम 

क्रेडिट गारंटी लोन स्कीम के तहत महिलाओं को अपना नया बिजनेस स्टार्ट करने या फिर पहले से ही मौजूद बिजनेस को सेटअप करने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जाती है जिसे क्रेडिट गारंटी लोन स्कीम कहा जाता है जिसमें महिलाओं को 5 करोड़ रुपए तक क्रेडिट दिया जाता है। ‌

करंट गारंटी लोन स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cgtmse.in/  पर जाना होगा, जहां आप अपने व्यवसाय की जानकारी देकर उसके मुताबिक लोन की सुविधा ले सकते हैं।

business-loan-for-women

स्टैंड अप इंडिया लोन

स्टैंड अप इंडिया लोन खास करके एससी एसटी और महिला उद्यमियों के लिए ही तैयार किया गया है जिसमें 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती है। स्टैंड अप इंडिया लोन के तहत 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है। वही इस 7 सालों के भीतर पे करना होता है जिस पर ब्याज दर कम लगाई जाती है। ‌ स्टैंड अप इंडिया लोन में आवेदन करने और उससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट जो की नीचे दी है इसमें जाकर देख सकते है

https://www.standupmitra.in/Home/SUISchemes

स्त्री शक्ति योजना

एसबीआई और सरकार की साझेदारी से स्त्री शक्ति योजना कल आपका ही महिलाओं को मिल रहा है। श्री शक्ति योजना के तहत जो महिलाएं अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है, वह इस स्कीम में 25 लख रुपए तक का लोन बेहद ही कम ब्याज दर पर ले सकती है लेकिन इसके लिए महिलाएं उसे व्यवसाय में 50% तक की हकदार होनी चाहिए। अगर महिलाओं को सिर्फ ₹50000 तक का लोन लेना है तो इसमें किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं है लेकिन अगर महिलाओं को 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन लेना है तो इसमें बैंक को गारंटी के तौर पर कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे जिसके बाद ही आपका लोन अप्रूव होगा।

https://sbi.co.in/ अधिक जानकारी के लिए स्त्री शक्ति योजना की वेबसाइट पर संपर्क करें।

तो हमने business loan for women in hindi में पढ़ा की अगर आप महिला है और अपना कोई business शुरू करना चाहती है तो आप भी सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठा सकती है !

You may also like:

घर खरीदने और रेंट में रहने - किस तरीके से मिल सकता है आपको ज्यादा मुनाफा?
PM Awas Yojana - प्रधानमंत्री आवास योजना में कौन-कौन कर सकता है आवेदन? यहां चेक करें पात्रता!
Poplar Tree Farming Business -  पेड़ों से हो सकता है जबरदस्त कमाई, अभी शुरू करें यह नया बिजनेस!
मोबाइल से जुड़े इस बिजनेस से करें तगड़ी कमाई, लागत है बेहद ही कम!
PM Suryaday Yojana - क्या आपको मिल सकता है पीएम सूर्योदय योजना का लाभ? यहां चेक करें एलिजिबिलिटी और ...
सिर्फ 1000 रूपए से शुरू करेंगे पूरे साल चलने वाला बिजनेस, कमाई है काफी तगड़ी!
Supari Farming Business Idea - 70 सालों तक लाखों कमाने का बिजनेस आइडिया आजमाएं, सुपारी की खेती से हो...
गर्मियों के मौसम में शुरू करेंगे कम लागत का तगड़ा मुनाफे वाला बिजनेस!
क्या आपके पास पड़ी है खाली जमीन और घर की छत? तो डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना कमाने के लिए हो जाइए तैयार...
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में महिलाओं को 7% से ज्यादा का मिल रहा है ब्याज, सिर्फ 2 साल के लिए करना होगा नि...

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top