जी हाँ! सही पढ़ा आपने https://incometaxindiaefiling.gov.in बंद होने जा रही है! अपने इनकम टैक्स के जरुरी काम 31 मई 2021 से पहले कर ले! आइये पढ़े पूरी खबर क्या है?
आप सभी लोगो को इनकम टैक्स की तरफ से ईमेल आ गयी होगी उनके अपडेट के बारे मे ! अगर नहीं आई है तो हम आपको यहाँ बताएँगे की इनकम टैक्स की बड़ी खबर क्या है!
इनकम टैक्स e-filing portal https://incometaxindiaefiling.gov.in ने ये सूचना दी है की अगले महीने की 7 जून 2021 को वो एक नया वेबसाइट या पोर्टल लांच करने जा रहे है! जिनमे की टैक्स पयेर्स उस नए पोर्टल मे जाकर टैक्स फाइल कर सकते है!
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सूचना के अनुसार उनका जो पोर्टल है https://incometaxindiaefiling.gov.in ये 1 जून से 6 जून 2021 तक बंद रहेगा! और 7जून को अपने नए रूप के साथ कस्टमर्स के सामने आएगा!
अगर आपको इ-फिलिंग से संभंधित कोई काम है तो या तो आप उसे 31मई से पहले निपटा ले या फिर आप ये काम 7 जून के बाद ही कर सकते है
इनकम टैक्स की नयी वेबसाइट का नाम क्या है?
अब हम आपको बताने जा रहे है की आप 7 जून के बाद कहा से इनकम टैक्स की वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है ! मतलब की इनकम टैक्स की नयी वेबसाइट का क्या नाम है?
जैसा की आपको बताया की 31 मई तक तो आप अपना काम www.incometax.gov.in पर कर सकते है उसके बाद आप इस वेबसाइट पर इनकम टैक्स से संभंधित कोई काम नहीं कर पायेंगे! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नई वेबसाइट जो लांच होने जा रहे है उसका नाम है
कब से कर सकंगे इनकम टैक्स वेबसाइट को एक्सेस
अगर आप अभी इस नए वेबसाइट https://incometax.gov.in को ब्राउज़र मे डाल कर एक्सेस करने की कोशिश करेंगेतो ये अभी नहीं ओपन होगी!
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नयी वेबसाइट आप केवल 7 जून से ही एक्सेस कर पायेंगे! उससे पहले आप एक्सेस नहीं कर सकते आपको वेबसाइट error देगी!
इसलिए आप अपना जरुरी काम 31 मई से पहले निपटा ले या फिर 7 जून के बाद ही कर सकेंगे! 1 जून से 6 जून तक आप incometaxindiaefiling.gov.in पर टैक्स से संभंधित काम कर सकते है और उसके बाद आपको https://incometax.gov.in पर जाना होगा!